[post-views]

देश भर में पुलों के गिरने की घटनाएं हुई आम, चिंताजनक विषय

33

गुड़गांव 12 सितम्बर (अजय) : पुराने पुल के गिरने की घटना अत्यंत दुखद है। उक्त विषय पर बोलते हुए नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि कोलकाता के माजेरहाट में पुल के गिरने से हुए जान-माल के नुकसान का पूरा ब्योरा आना बाकी है।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पास में मेट्रो रेलवे के खंभों के निर्माण के चलते पुल कमजोर हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कुछ समय पहले पुल को लेकर शिकायत आई थी, लेकिन लगता है उस पर ध्यान नहीं दिया गया। बीते 3 वर्षों में कोलकाता में यह दूसरा फ्लाईओवर हादसा है।

2016 में उत्तरी कोलकाता के भीड़-भाड़ वाले बड़ा बाजार इलाके में निर्माणाधीन विवेकानंद पुल गिर गया था जिससे 26 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 90 लोग घायल हो गए थे। देश भर में पुलों, फ्लाईओवरों के गिरने की घटनाएं आम होती जा रही है। इसी साल मई में वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

Comments are closed.