[post-views]

उद्यमी बढऩे से हरियाणा में मिलेगे युवाओं को रोजगार के अवसर : जितेन्द्र राव

26

गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : भाजपा के युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र राव ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश युवाओं को रोजगार मुहिया कराने के लिए हर सम्भव प्रयास में जुटी है। चुनाव में भी युवाओं को रोजगार दिलाना भाजपा का मुख्य चुनावी एजेंडा था, जिसको पूरा करने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा उधोग लगा कर युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मायर ग्रुप द्वारा विकसित किए जा रहे उत्तर भारत के पहले बायोटेक सेज (स्पेशल इकॉनामिक जोन) में बनाए गए कीस्टोन नॉलेज पार्क का उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार और कीस्टोन नॉलेज पार्क के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 170 एकड़ में यह नॉलेज पार्क विकसित किया गया है, जिसमें लगभग पांच से आठ हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।  जितेन्द्र ने कहा कि इसी तरह के कदम उठाने से ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगें जिसके लिए सरकार लगातार आगे बढक़र कार्य कर रही है।

Comments are closed.