[post-views]

द्वारका एक्सप्रेसवे खुलते ही हट जायेगा खेड़की दौला टोला प्लाजा : राव इंद्रजीत सिंह

प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिए जवाब

1,138

बादशाहपुर, 31 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में आयोजित केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ पत्रकारवार्ता में मंत्री से पत्रकारों द्वारा तीखे सवाल जवाब हुए जिसका मंत्री राव इंद्रजीत ने बेबाकी से जवाब भी दिए। नवोदय टाइम्स पंजाब केसरी टीम अजय राठौर द्वारा मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से सवाल पूछा गया कि खेड़की दौला टोल प्लाजा पर केवल राजनितिक बयानबाजी होती है, लेकिन वर्षो से टोल प्लाजा शिफ्ट करने की बात तो दूर एक इंची भी इधर से उधर नही हुआ ऐसा क्यों। जिस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि इस विषय को लेकर सरकार गम्भीर है, जिस दिन द्वारका एक्सप्रेसवे खुल जाएगा उस दिन से खेड़की दौला टोल भी हट जाएगा, रही बात शिफ्ट करने की तो यह विषय सरकार प्रशासन और टोल प्रबंधन के साथ सामूहिक बैठक में फेसला लिया जायेगा, जिसके कुछ नियमों और कानून की वजह से मामले में कुछ देरी हो रही है। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नही लड़ेगें बल्कि लोकसभा चुनाव लड़ेगें, जिसके लिए वह पार्टी से अपने लिए गुरुग्राम से लोकसभा की टिकट मांग रहे है। एक अन्य सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह बोले टिकट मिलकर यदि फिर से सांसद बनता हूँ तो गुरुग्राम के लिए वह मेट्रो विस्तार, ऑर्बिट रेल कोरिडोर, गुरुग्राम ट्रैफिक व्यवस्था रेड लाइट पर ट्रैफिक जाम की समस्याओं एवं बेहतर सफाई व्यवस्था, शहर में जलभराव की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करके लोगों को इन समस्याओं से निदान दिलाने का कार्य करेगें।

Comments are closed.