[post-views]

दलदल बन गई गुरैया सब्जी मंडी बरसात के चलते कीचड़ से सनी है सड़कें

37

छिंदवाड़ा बरसात होते ही गुरैया सब्जी मंडी दलदल बन गई है। मंडी की सड़कों का फर्शीकरण ना होने से यह समस्या हर बरसात में बनी रहती है। मंडी समिति यहां फर्शीकरण को तैयार नहीं है क्योंकि समिति में व्यापारियों की दुकानों को अतिक्रमण के दायरे में चिन्हित कर रखा है।

व्यापारी यहां मंडी की आवंटित दुकानों को छोड़कर खुद की कच्ची दुकानेें बनाकर लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं। बरसात के दौरान व्यापारियों की दुकानों की सामने की कच्ची सड़कें दलदल बन जाती है । मंडी से रोज का निकलने वाला सब्जी का कचरा भी बरसात में नहीं उठता है जिससे मंडी परिसर में गंदगी और बदबू का आलम भी बना रहता है। पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते मंडी के हाल बेहाल हो गए हैें।

मंडी की सड़कों में कीचड़ से व्यापारियों, किसानों और मंडी पहुंचने वाले चिल्लर व्यापारियों सहित आमजनों के अलावा मालवाहक वाहनों के चालकों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है मंडी के विकास के नाम पर करोड़ों का खर्चा यहां दलदल और गंदगी के कारण विकास को मुंंह चिढ़ाता नजर आता है। किसान के नाम पर प्रदेश की राजनीति उबल रही है लेकिन यहां मंडी में किसानों की सुविधा के नाम पर व्यापारी चांदी काट रहे हैं। मंडी के शेडों पर भी व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है।

Comments are closed.