[post-views]

हरियाणा में कोरोना वायरस का टेस्ट अब 2400 रूपये में

41

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे अपने प्रबन्धों मे एक अहम कदम उठाते हुए प्रदेश मे कोरोना वायरस का टेस्ट अब 2400 रूपये में करवाने का निर्णय लिया है। सभी सरकारी अस्पतालों मे करोना टेस्टिंग सुविधा मुफ़्त में प्रदान की जाती है। सभी उपायुक्त एवं सिविल सर्जन प्रयोगशालाओं पर कड़ी निगरानी रखेंगे।कोरोना पॉजिटिव टैस्ट पाए जाने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला को जिला सिविल सर्जन को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा। सैंपल लेते समय मरीज के मोबाइल की जानकारी भी रैफरल फार्म रिकार्ड में रखनी होगी। प्रयोगशालाओं को टैस्ट का रिजल्ट मरीज को तत्काल देना होगा। सैम्पल कलैक्शन सहित जीएसटी, और अन्य टैक्स भी 2400 रुपये में शामिल होंगे। टेस्ट दर घटाने का मुख्य उद्येश्य लोगों को राहत पहुचाना है ताकि वें इस महामारी का टेस्ट करवाने के लिए आगे आए।

Comments are closed.