[post-views]

साइबर क्राइम ने उड़ाई चंडीगढ़ पुलिस की नींद

37

PBK NEWS | चंडीगढ़ |शहर में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। चंडीगढ़ पुलिस के लिए इसे कंट्रोल करना चुनौती साबित हो रहा है। एक के बाद एक नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। शनिवार को सेक्टर-22 से पुलिस के हत्थे एक गिरोह चढ़ा, जोकि विदेशों में भी डेबिट व क्रेडिट हेक करके उनको अपना शिकार बनाता था। इस साल जून तक 1002 शिकायतें आ चुकी हैं। पिछले तीन साल में कुल 4141 मामले सामने आ चुके हैं। वर्ष 2014 में 1159 मामले सामने आए थे। वहीं, 2015 में 1438 जबकि 2016 में यह आंकड़ा 1544 तक पहुंच गया।

साल शिकायतें

2014 1159

2015 1438

2016 1544

2017 जून तक 1002

85 मामले अभी भी अनसुलझे

साइबर क्राइम पुलिस ने 2014 से अब तक कुल 186 मामले दर्ज किए है। इनमें से पुलिस को 101 मामलों में कामयाबी मिली है, जबकि अभी भी 85 मामले अनसुलझे हैं।

फर्जी ईमेल, मैसेज या फोनकॉल से आपके एटीएम नंबर और पासवर्ड की जानकारी मांगी गई हो तो कतई न दें। कोई भी बैंक ऐसी जानकारी नहीं मांगता। साथ ही पेट्रोल पंप व शॉपिंग मॉल जैसी अन्य जगहों पर क्रेडिट व डेबिट कार्ड खुद स्वाइप कर पासवर्ड डालें।

Comments are closed.