[post-views]

मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ मौतों की जांच करेगी सीबीआइ

35

PBK NEWS |नई दिल्ली । मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ में हुई मौतों की जांच सीबीआइ पांच सदस्यीय टीम करेगी है। जांच एजेंसी ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पांच अधिकारियों की विशेष टीम गठित की है। सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई को एजेंसी को जांच करने का आदेश दिया था।

शीर्ष अदालत के निर्देश पर गठित सीबीआइ की जांच टीम रिकार्डो की जांच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर एफआइआर दर्ज करेगी। शीर्ष अदालत ने सीबीआइ को 31 दिसंबर तक फर्जी मुठभेड़ मामलों की जांच पूरी करने का आदेश दिया है।

राज्य से एनएचआरसी के दिशानिर्देश का पालन करने का आह्वान करते हुए जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने कहा था, ‘केवल जीवित लोगों को ही सम्मान देना उचित नहीं है। जो गुजर गए हैं उन्हें भी उचित सम्मान दिया जाए।’

शीर्ष अदालत में 1528 फर्जी मुठभेड़ मौतों की जांच कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। अदालत ने 81 मामलों में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इनमें से कई मामलों की जांच चल रही है।

Comments are closed.