[post-views]

बनिया समाज को चोर कहे जाने पर वशिष्ठ गोयल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया कड़ा विरोध

30
राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने दिया था विवादति बयान
गुडग़ांव। (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राजस्थान के बूंदी में चुनावी रैली के दौरान व्यापारी वर्ग व बनिया समाज को चोर कहे जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि अमित शाह ने उस समुदाय को गाली दी है जिस समुदाय का भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यही नहीं मानवता  एवं गरीबों की सेवा करने की भी मिसाल पूरे देश में इस समुदाय को दी जाती है। देश के कोने-कोने में  वैश्य समाज की धर्मशालाएं, चैरिटेबल होस्पीटल, स्कूल एवं कॉलेज है जिसका फायदा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलता है। समाज में किसी सार्वजनिक काम के लिए चंदा देने की बात हो अथवा देश में किसी आपदा के समय मदद देने की बात हो व्यापारी वर्ग व बनिया समाज के लोग हमेशा से इसमें आगे रहते हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारी वर्ग व बनिया समाज को खुले मंच से चोर कह कर जो अपमानित करने का काम किया है उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस आपत्ति जनक बयान के लिए यह वर्ग उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
वशिष्ठ गोयल ने व्यापारी वर्ग व बनिया समाज से संबंध रखने वाले भाजपा के तमाम सांसदों एवं विधायकों को भी इस पर कड़ा एतराज जताने व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा की मांग करने की नसीहत दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपत्ति जनक बयान के लिए व्यापारी वर्ग व बनिया समाज से अविलंब माफी मांगे अन्यथा उनका व्यापक विरोध किया जायेगा।

Comments are closed.