[post-views]

बैंक ऑफ बडौदा को 528.3 करोड़ का मुनाफा

39

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा को 528.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि 2018 की पहली तिमाही में यह मुनाफा 203.4 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह 2019 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा की ब्याज आय 28.7 फीसदी बढ़कर 4,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो 2018 की पहली तिमाही में 3,405 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का ग्रॉस एनपीए 12.26 फीसदी से बढ़कर 12.46 फीसदी पर रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का नेट एनपीए 5.49 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का ग्रॉस एनपीए 56,480 करोड़ रुपये से घटकर 55,875 करोड़ रुपये रहा है। जबकि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का नेट एनपीए 23,483 करोड़ रुपये से घटकर 22,384 करोड़ रुपये रहा है।

Comments are closed.