[post-views]

ऑटो चालक इमरान ने घायल महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल दी मिसाल

38
हरियाणा ऑटो चालक संगठन के सदस्य इमरान ने इफकों चौक के पास  बाईक   से हुए एक्सीडेंट में घायल दो महिलाओं को सरकारी अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा कर बड़ी जनसेवा का परिचय दिया । हरियाणा ऑटो चालक संगठन के प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने प्रैस को दिए ब्यान में बताया कि 1 फरवरी से हरियाणा ऑटो चालक संगठन की ओर से जनसेवा करने वाले सभी ऑटों चालको के लिए एक योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत जो भी ऑटों चालक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए  घायलो को अस्पताल पहुचाएंगा उसको युनियन 250 रूपये का ईनाम देकर सम्मानित करेंगी ताकि उसको देखकर दूसरे ऑटों चालक भी इस प्रकार जनसेवा के कार्यो में आगे आ सके।
योगेश शर्मा ने कहा कि कल भी गोल्फ कोर्स रोड़ पर एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें दिलेर सिंह नाम का व्यक्ति घायल हुआ था उसे भी हरियाणा ऑटो चालक संगठन के सदस्य अमीरूद्धीन ने पारस अस्पताल पहुंचाकर  उसकी जान बचाई थी।  योगेश शर्मा ने कहा कि इस तरह अगर सभी लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन ठीक तरह से करने लगे तो समाज की दिशा व दशा बदलने में ज्यादा समय नही लगेगा।
साथ ही योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही माननीय उपायुक्त महोदय से मुलाकात करके उनसे निवेदन करेंगे कि जो भी ऑटों चालक इस तरह के जनसेवा के कार्य करते है उन्हे वे स्वयं युनियन की ओर से दी जाने वाली ईनाम राशि अपने हाथों से भेट करे ताकि ऑटों चालक ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मुहिम से जुड़ सके ।

Comments are closed.