[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई राखी मेकिंग प्रतियोगता

2,579

बादशाहपुर, 11 अगस्त (अजय) : रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय त्योहारों में से एक प्राचीन त्योहार है। यह भाई-बहन के बीच स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन एक सामाजिक, पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक भावना के धागे से बना एक ऐसा पावन बंधन है, जिसे रक्षाबंधन के नाम से केवल भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल और मॉरीशस में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के सेक्टर 67 में स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्राइमरी तथा सीनियर विंग में राखी मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भाई-बहन को पत्र लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी विंग के बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में उत्साहपूर्वक राखी बनाने और रंग भरने की गतिविधियों में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने कक्षा अध्यापिका की देखरेख में विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे मोती,शीशे,धागे व चार्ट पेपर का उपयोग करके सुंदर व मनमोहक राखियां बनाई। सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल करके आकर्षक डिजाइन बनाएं। पत्र-लेखन तथा निबंध-लेखन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बच्चों और सभी स्टाफ को रक्षाबंधन के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। चेयरमैन अशोक यादव ने इस अवसर पर भाई बहन के रिश्ते की अहमियत पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों को भाई और बहन के बीच प्रेम के अच्छे बंधन के बारे में जागरूक करना है, जो सभी मानवीय भावनाओं में सबसे गहरा और महान है।

Comments are closed.