[post-views]

`दिल्ली में 3वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, केजरीवाल नाकाम साबित इस्तीफा दे: मनोज तिवारी

127

नई दिल्ली, 14जुलाई। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक बार फिर केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब पानी घर तक पहुंच गया तो घर से बाहर निकले तथाकथि दिल्ली के मालिक और जब निकले तो दिल्ली वासियों को एक और पीड़ा देने वाली मनहूस खबर सुनकर अदृश्य हो गए उन्होंने कहा की वजीराबाद चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने की नौबत क्यों आई अगर केजरीवाल के अंदर जरा सी नैतिकता है तो तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि विना विभाग के मुख्यमंत्री के पास सिर्फ जल बोर्ड की जिम्मेदारी है और वह भी वह दिल्ली को नहीं दे सके तो मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का उन्हें कोई हक नहीं है

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विगत 1 सप्ताह से मैं लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जागने की कोशिश कर रहा हूं उनका अपना तंत्र होगा जो बराबर बाढ़ के खतरे से आगाह कर रहा होगा मीडिया लगातार दिल्ली सरकार को बीते 1 सप्ताह से आगे कर रहा है कि दिल्ली को बाढ़ का खतरा है लेकिन अपने शीश महल में ऐसो आराम की जिंदगी जीने वाले केजरीवाल को दिल्ली का संभावित दर्द और खतरा नजर नहीं आया आज एक बार फिर कोई समाधान बताएं बगैर दिल्ली वासियों को डराने के लिए यह सूचना देकर चले गए कि दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं जब समय था तब इसका पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया दिल्ली की पीड़ित जनता केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगी

Comments are closed.