[post-views]

अंडरपास, फ्लाईओवर तथा नई ट्रांसपोर्ट सर्विस करेंगी गुडग़ांव को जाममुक्त : अनिल यादव

34

PBK News, 20 जुलाई : गुडग़ांव में बढ़ते जाम तथा वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाये जा रहे है। जिसका वह स्वागत करते है भाजपा नेता सरस्वती मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि 4जी स्पीड से गुडग़ांव के मुख्य चौक चौराहों पर बन रहे फ्लाईओवर, अंडरपास तथा नई ट्रांसपोर्ट सर्विस गुडग़ांव को ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने का बड़ा कार्य करेगी जोकि अभी तक गुडग़ांव में पहले नही हो सका था। उन्होंने कहा कि गुड$गांव शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम एवं प्रदुषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर को कम करने के लिए सरकार का एक और कामयाब फार्मूला गुड$गांव फरीदबाद के लोगों के लिए कारगर शाबित हो सकता है। सरकार के इस कदम का स्वागत करते है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही नई योजना से शहर में जल्द ही आंतरिक परिवहन की व्यवस्था बेहतर दिखाई दे सकती है। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने टाटा मोटर्स की ओर से मेट्रो फीडर सर्विस सीएनजी आधारित वैन शुरू करने के बारे में दिए गए प्रस्ताव का अध्ययन शुरू कर दिया है। अध्ययन करने के बाद इसे प्रदेश सरकार के पास भेज दिया जाएगा। मेट्रो फीडर सर्विस शुरू होने पर शहर के सभी इलाके सीधे मेट्रो स्टेशनों से सीधे जुड़ जाएंगे। फिलहाल काफी लोगों को मेट्रो स्टेशनों तक अपने निजी वाहन से जाना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड चाहती है कि गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में मेट्रो फीडर सर्विस शुरू की जाए। इससे जहां लोगों को किसी भी इलाके से स्टेशनों तक आना आसान होगा वहीं पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। इसी दिशा में टाटा मोटर्स ने प्राधिकरण को प्रस्ताव सौंपा है। इसके मुताबिक शहर के सभी इलाकों से मेट्रो स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। इससे लोग निजी वाहन का उपयोग कम करेंगे। जब निजी वाहन का उपयोग कम होगा फिर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी। जाम की समस्या कम होगी तो प्रदूषण का स्तर भी कम हो जाएगा।

Comments are closed.