[post-views]

तीन तलाक व् हज सब्सिडी पर मोदी ने लिया बड़ा फेसला : अशोक यादव

65

गुड़गांव, 23 अक्टूबर (ब्यूरो) : तीन तलाक और हज यात्रा- तीन तलाक पर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसका लंबे समय से विरोध किया जा रहा था. सरकार ने लोकसभा में कई संशोधन प्रस्ताव खारिज होने के बाद ‘मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल’ पास करवाने का अहम कार्य किया है. वहीं सरकार ने हज पर दी जाने वाली वाली सब्सिडी इसी साल से खत्म कर दी है, यानी 2018 से हज पर जाने वालों को पूरा खर्च खुद ही वहन करना होगा. बता दें कि कई मुस्लिम संगठन सब्सिडी खत्म करवाना चाहते थे.

प्रधानमंत्री के विकास कार्यो से आज भारत ही नही पुरे विश्व में उनकी लोकप्रियता का डंका बजता है जिससे पूरी दुनिया परिचित है आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बड़ते कदमों से विश्व स्तर पर भारत की साख काफी ऊँची हुई है इसे झुटलाया नही जा सकता है सरकार के कार्यो को लोग सरहाना कर रहे है इससे उनके किये कार्यो से देश हित बड़ा लाभ होगा

Comments are closed.