[post-views]

सैमसंग, एलजी समेत इन कंपनियों ने 25000 रुपये तक घटाई स्मार्टफोन्स की कीमत

36

PBK NEWS | नई दिल्ली । स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स तक कई विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिनकी कीमत 3,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक कम कर दी गई है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन ऑप्शन्स पर भी विचार कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनकी कीमत हाल ही में कम की गई है। इनमें सैमसंग, एलजी और वीवो समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017):

इसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 33,490 रुपये थी। इसके बाद इसकी कीमत को 7,590 रुपये किया गया था। ग्राहक इस फोन को 25,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

वीवो वी5 प्लस:

जनवरी 2017 में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 27,980 रुपये थी। कुछ समय पहले इसकी कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई थी। इसे फिलहाल 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए75 (2017):

यह फोन भी जनवरी 2017 में पेश किया गया था। इसकी कीमत को 6,000 रुपये कम किया गया है। इसे अब 22,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 28,990 रुपये थी।

नूबिया जे17 मिनी:

कंपनी ने इस फोन को अप्रैल 2017 में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 21,899 रुपये थी। 3,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 18,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

एलजी वी20:

इसे दिसबंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 54,999 रुपये थी। इसके बाद इसकी कीमत को 24,515 रुपये किया गया था। ग्राहक इस फोन को 30,484 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस:

इसे जून 2017 में लॉन्च किया गया है। 74,900 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन पर अब तक 9,090 रुपये कम किए जा चुके हैं। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 65,900 रुपये थी।

Comments are closed.