[post-views]

आईवी सुब्बाराव उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सचिव नियुक्त

33

PBK NEWS | अमरावती: सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आईवी सुब्बाराव को उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का सचिव नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यायल ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आज ही नायडू ने देश के 13वें उप-राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया था.

आंध्रप्रदेश संवर्ग से 1979 बैच के आईएएस अधिकारी राव पिछले साल विशेष मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे. वह आंध्रप्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और बाद में उन्होंने यूनेस्को में भी अपनी सेवाएं दीं.

एन युवराज निजी सचिव होंगे
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2006 बैच के आंध्रप्रदेश संवर्ग से आईएएस अधिकारी एन युवराज वेंकैया नायडू के निजी सचिव (पीएस) होंगे. नायडू जब तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे तब तक युवराज उनके पीएस थे.

सूत्रों के अनुसार, गैर अधिकारी सत्य कुमार उपराष्ट्रपति के विशेष कार्याधिकारी होंगे. वह कई सालों से नायडू के साथ काम कर रहे हैं.

Comments are closed.