[post-views]

दक्षिण हरियाणा के लोगों को नही मिली बुनयादी अफसरों की नौकरी : वशिष्ठ गोयल

29

गुड़गांव, 16 नवम्बर (अजय) : हरियाणा प्रदेश के दक्षिण हरियाणा के लोगों से शुरू से ही भेदभाव होता रहा है। पूर्व की सरकारों में दक्षिण हरियाणा के लोगों को उनके अधिकार देने में सरकार ने कई तरह के भेदभाव किये हैं। दक्षिण हरियाणा के युवाओं को बुनियादी नौकरी से पूरी तरह वंचित रखा गया है। उक्त बातें नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों को क्लास वन अफसरों की नौकरी के लिए कभी भी आगे नहीं आने दिया गया। वहीं क्षेत्र के युवाओं को अक्सर क्लर्क तथा सिपाही की नौकरियों से ही संतुष्ट होकर रहना पड़ता है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि अब दिन दूर नहीं जब दक्षिण हरियाणा के लोग सरकार से अपना हक मांग कर लोग नवजन चेतना मंच के साथ खड़े होंगे। दक्षिण हरियाणा के लोगों को पल पल उन अधिकारों से दूर रखा गया, जिसके वह सच्चे हकदार थे। प्रदेश में विभिन्न विभागों को के उच्च पदों पर दक्षिण हरियाणा से बाहर के युवाओं को नौकरियों में अक्सर अवसर मिलते हुए देखे गए हैं। प्राय देखा गया है कि रोहतक जींद हिसार से उच्च पदों पर अधिकारी नियुक्त होते हैं, जबकि क्लास वन अफसर से नीचे क्लर्क तथा सिपाही की नौकरियों पर दक्षिण हरियाणा के लोगों को भी नौकरियां दी जाती है। जिससे क्षेत्र के युवाओं के साथ घोर भेदभाव किया जाता रहा है। जिसकी वह निंदा करते हैं और इस नीति का विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि वह इसे बदलवाने का कार्य करेंगे।

Comments are closed.