[post-views]

विधायक ने पेश किया 3 माह का रिपोर्ट कार्ड, 689 समस्यां का हुआ समाधान

185

बादशाहपुर, 30 जनवरी (अजय) : विधानसभा चुनाव के बाद बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने अपने कार्यो का पहले 3 माह का रिपोर्ट कार्ड आम जनता के बिच सोशल मीडिया पर पेश कर दिया है जिसमे जिक्र करते हुए राकेश दौलताबाद ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आम जनता के लिए सोशल मिडिया को हथियार बनाते हुए उनकी शिकायतों के समाधान के लिए पहले जागरूप किया और उन सोशल मिडिया के माध्यम शिकायतें मिलने पर उनके समाधान के लिए अपनी भूमिका निभाते हुए सम्बधित विभाग के अधिकारीयों से उन समस्याओं का समाधान कराने के लिए ताकत लगाई जिसमे उन्होंने अब तक कुल प्राप्त हुई शिकायतों में करीब 689 शिकायतों का समाधान करा जनता को संतुष्ट करने का कार्य किया है

3 माह में इन शिकायतों पर हुआ कार्य : विधायक से बातचीत के दौरान पता चला कि 3 माह के कार्यकाल में उन्हें करीब 1803 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 689 का समाधान किया जा चूका है तो वही 821 समस्याओं के समधान की प्रकिया जारी है जिसमे 293 का समाधान अभी नही हो सका है वही अब हेल्पलाइन नम्बर करीब 20 शिकायतें रोजाना मिल रही है यह शिकायतें क्षेत्र के लोगों ने विधायक के हेल्पलाइन नम्बर पर वीडियों रिकॉर्ड करके भेजे गये है जिनमे अधिकतर शिकायतें सेक्टर, कॉलोनी, सोसाइटी एवं सेमी अर्बन की प्राप्त हुई है ग्रामीण क्षेत्र में अभी सोशल मीडिया के माध्यम बहुत कम शिकायतें प्राप्त हुई है

केसे काम करता है हेल्पलाइन नम्बर : विधायक राकेश दौलताबाद ने अपने कार्यालय में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 8800000586 जारी किया है जिस पर कोई भी आम व्यक्ति अपने क्षेत्र से सम्बधित समस्याओं को एक वीडियों रिकॉर्ड करके विस्तार से अपनी समस्यां को समझा व् बता सकता है जिस पर विधायक कार्यालय इस समस्यां को अपने तरीके से सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर उन्हें दूर कराते है जिसके बाद शिकायत का समाधान कराने के बाद शिकायतकर्ता को लिखित में फीडबैक उसी नम्बर पर वापस दिया जाता है

विधायक वर्जन : इस विधानसभा में जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा में अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए भेजा है जिसके लिए उन्होंने अपना कार्य शुरू कर दिया है वह अब जनता को घर से बाहर निकले बगेर ही तकनीक का इस्तेमाल कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया है जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गये है आगे भी इस तरह के अभियान ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जायेगें

 

 

 

 

Comments are closed.