[post-views]

सोशल हेल्प डेस्क माध्यम बादशाहपुर पुलिस की अनोखी मुहीम

48

बादशाहपुर, 29 मार्च (अजय) : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भाषाण में 21 दिन के लॉकडावन के बाद मजदूरों के पास खाने का राशन व पैसों की तंगी होने लगी लोग बादशाहपुर थाने में खाना व राशन की मांग करने लगे। जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से और समाजहित के कार्यो को देखते हुए थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर व्हाट्स एप्प के माध्यम सोशल हेल्प डेस्क का ग्रुप बनाया। जिसमे क्षेत्र के प्रशिद्ध समाज सेवी व गणमान्य लोग जुड़े और लोगों की मदद में लोग एक साथ मिलकर आगे आये और थाना बादशाहपुर को सेंटर पॉइंट बनाते हुए राशन भेजने लगे। जहां से पुलिस पी.सी.आर. के माध्यम बादशाहपुर में स्थित करीब ढाई हजार झुग्गियों को चिन्हित कर उन जगहों पर राशन भिजवाने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। लोगों को अब राशन व खाने का सामान उपलब्द होने से मजदूरों ने बादशाहपुर थाना प्रभारी तथा उनकी टीम व क्षेत्र के समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है। क्षेत्र के प्रशिद्ध समाज सेवी व भाजपा नेता प्रो.हंशराज यादव, मुकेश जैलदार, जयवीर यादव फाजिलपुर, राकेश यादव पार्षद, जयप्रकाश, चरण सिंह फाजिलपुर, रविन्द्र यादव पलड़ा सहित विभिन्न लोगों ने इस मुहीम से जुडक़र क्षेत्र के लोगों के लिए राशन व्यवस्था कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। पुलिस द्वारा इस राशन को उचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य स्थानीय पुलिस अपना धर्म निभाते हुए समाजहित कार्यो में जुट गई है। जिसकी चौतरफा प्रशंसा कर लोगों में पुलिस की अलग छवि देखने को मिल रही है। लोगों ने बादशाहपुर पुलिस का इस कार्यो के लिए आभार व्यक्ति किया है।
फोटो 24 : सोशल हेल्प डेस्क के माध्यम राशन वितरित करते हुए सिलवंत व अन्य अफसर
फोटो 25 : पुलिस अधिकारी द्वारा राशन पेकेट देते हुए

Comments are closed.