[post-views]

सरदार वल्ल भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

1,336

बादशाहपुर, 31 अक्टूबर (अजय) : सोमवार को 95वीं वाहिनी बीएसएफ भोंडसी कैंप में सरदार वल्ल भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी का सुबह आठ बजे बीएसएफ कैंप से शुरू होकर चंद्रशेखर रोड से होती हुई बीएसएफ कैंप में आकर समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी का आगाज 95वीं वाहिनी बीएसएफ कैंप के कमांटेड नितिन गुप्ता ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। इस आयोजन में भोंडसी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं ने भारी मात्रा में हिस्सा लिया। इस मौके पर करीब पांच किलोमीटर तक दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के दौरान राहगीरों ने भी हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया। रन फॉर यूनिटी में बीएसएफ के पूर्व सैनिक व अधिकारी भी शामिल हुए। इस मौके पर बीएसएफ के कमांडेट नितिन गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे सरदार वल्ल भाई पटेल के नाम के साथ लौह पुरुष जुड़ा व कैसे उन्होंने देश में विभिन्न रियासतों को मिलाकर एक भारत को बनाने में अपना योगदान दिया।

Comments are closed.