[post-views]

बरसात में जलभराव से केसे निपटेगा गुड़गांव प्रशासन : गजे कबलाना

47

PBK News, 03 जुलाई (ब्यूरो) : साइबर सिटी की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। बारिश में सड़कों पर जलभराव होने के कारण लंबा ट्रैफिक जाम बना रहने लगा है। इस जाम का असर सीधे एक्सप्रेसवे पर भी पड़ता है उक्त बातें गजे सिंह कबलाना ने बोलते हुए कही

गजे ने कहा कि बरसात होने के बाद शीतला माता मन्दिर वाले मार्ग सहित शहर के विभिन्न जगहों पर ट्रेफिक का लम्बा जाम लग जाता है जिसे नियन्त्रण करने में प्रशासन भी पूरी तरह फेल शाबित होता है सरकार को इस पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके

गजे कबलाना ने बोलते हुए कहा कि जलजमाव के अलावा दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। अगर मानसून आने से पहले सड़कें बन जातीं तो इस साल जलभराव और ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलती। सेक्टरों के अंदर के रोड टूटे होने के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। सेक्टर आरडब्ल्यूए कहते है कि सड़क निर्माण कंपनी ने शेड्यूल के हिसाब से सेक्टर में कार्य नहीं किया है।

Comments are closed.