[post-views]

पुलवामा शहीदों के समर्थन में उतरा साइबर सिटी, तिरंगे से केंडल मार्च कर दी श्रधांजली

38

गुडग़ांव, 18 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम साइबर सिटी देर रात पुलवामा में शहीद वीरों को केंडल मार्च के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए सेकड़ों लोगों के साथ साइबर सिटी की सडक़ों पर उतरा। केंडल मार्च का नेत्र्तिव नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलूराम तथा वार्ड 35 पार्षद कुसुम यादव ने किया। हाथों में तिरंगा तथा केंडल लेकर साइबर सिटी की सडकों पर सेकड़ों लोगों के साथ पैदल मार्च निकालते हुए पाकिस्तान हाय-हाय मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मोदी सरकार से पकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की गई।

  लीलू राम सरपंच ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा। आज उनकी शाहदत के बाद पूरा देश सडक़ों पर उतर कर उनके समर्थन में खड़ा है, उनके बलिदान के बाद पूरा देश गुस्से में है और सरकार को समझना चाहिए कि 130 करोड़ जनता की भावनाओं को समझते हुए हमलावर आतंकवादियों तथा उनको समर्थन करनी वाली ताकतों को नष्ट करना चाहिए।

फोटो : हाथों में तिरंगा लेकर केंडल मार्च निकालते हुए साइबर सिटी के लोग।

Comments are closed.