[post-views]

प्रद्युम्न हत्याकांड: मेरा बेटा अपराधी नहीं, परिवार को है अशोक के बाहर आने का इंतजार

35

PBK NEWS | गुरुग्राम । प्रद्युम्न हत्याकांड में एसआइटी द्वारा आरोपी बनाए गए अशोक के परिजनों को उम्मीद थी कि सोमवार को उसे अदालत जमानत दे देगी। अशोक की पत्नी ममता व मां केला देवी सहित पूरा परिवार इसी आस में था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने फैसला मंगलवार के लिए सुरक्षित कर लिया। यह बात अदालत में आए अशोक के मामा ओमप्रकाश ने दोपहर एक बजे फोन कर अशोक की पत्नी को बताई, जिसके बाद तो पूरे परिवार में मायूसी छा गई। हालांकि सभी को उम्मीद है कि मंगलवार को अदालत अशोक को जमानत दे देगी।

मेरा बेटा अपराधी नहीं हैं

अशोक की मां केला देवी ने कहा मेरा बेटा अपराधी नहीं हैं। उसे तो स्कूल वालों ने पुलिस के साथ साजिश कर फंसा दिया। शुक्र है कि सीबीआइ ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया। पत्नी ममता ने कहा मारपीट कर करंट देकर अशोक से जबरन जुर्म कबूल कराया गया था।

ममता ने बताया कि पूरे परिवार के लोगों ने खाना नहीं खाया था उम्मीद थी कि शाम तक पति बाहर आ जाएगा। उसके साथ ही खाना खाएंगे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.