[post-views]

जॉब चेंज करने पर PF खाता ट्रांसफर करने की टेंशन होगी फुर्र…

35

PBBK NEWS | नई दिल्ली: प्राइवेट नौकरी करने वालों के सामने पीएफ अकाउंट को लेकर हमेशा टेंशन होती है. खासकर जब वे जॉब चेंज करते हैं तो उनके सामने परेशानी और बढ़ जाती है, दिमाग में कई तरह की बातें चलने लगती है. पीएफ खाता ट्रांसफर कराऊं या पैसे निकालकर नई कंपनी में नया अकाउंट शुरू कर दूं. अगर पैसे निकालने हैं तो फॉर्म भरने से लेकर तमाम तरह की औपचारिकता पूरी करने में परेशानियां सामने आ जाती हैं.

जल्द ही ये सारी टेंशन दूर होने वाली है. अगले महीने से नौकरी बदलते ही आपका पीएफ अकाउंट खुद-ब-खुद ट्रांसफर कर दिया जाएगा. मुख्य प्रोविडेंट फंड आयुक्त वी पी जॉय ने कहा कि यह सुविधा प्राइवेट कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक वीपी जॉय ने कहा, ‘हम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में कई तरह की पहल कर रहे हैं, ताकि प्रक्रियाओं को और आसान बनाया जा सके.’ उन्होंने कहा कि खातों का समय से पहले बंद होना उनकी प्रमुख चुनौतियों में से एक रहा और वे अपनी सेवाओं में सुधार के जरिए इस समस्या का समाधान करने की कोशिश में हैं.

उन्होंने कहा कि जब भी कोई कर्मचारी जॉब चेंज करता है तो कई खाते बंद हो जाते हैं. बाद में उस कर्मचारी को दोबारा उसे चालू करवाना पड़ता है. अब एनरॉलमेंट के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है. इससे अकाउंट बंद नहीं होंगे. पीएफ अकाउंट एक पर्मानेंट अकाउंट है. कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के लिए एक ही अकाउंट को हमेशा रख सकते हैं.

Comments are closed.