[post-views]

Fwd: बदहाल फरीदाबाद का मुजेसर, मांगों को लेकर सडकों पर उतरेंगे लोग

33
PBK NEWS | फरीदाबाद | स्मार्ट सिटी में अपना नाम दर्ज कर चुका फरीदाबाद की हकीकत कुछ और ही लोग नारकीय जीवन जी रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है  फरीदाबाद के वार्ड नंबर 2 के गांव मुजेसर और बाबा ह्र्दयराम कालोनी का जहा  लोगो के घरों में पिछले 21 दिनों से उनके घरो में पीने के पानी की जगह गंदा बदबूदार सीवरेज का पानी आ रहा है जनता नारकीय जीवन जीने पर विवश है|
 हाथो में गंदे पानी की बोतल  में भरा हुआ दिखाई दे रहा ये वो गंदा पानी है जो लोगो के घरो में नगर निगम द्वारा सप्लाई  किया गया पीने का पानी है  लोगो के घरों में लगी पानी की टूंटी में ये सीवरेज का पानी पिछले 21 दिनों से लगातार आ रहा है इलाके में महामारी फैल रही है लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है|
समूचे इलाके में बदबू ही बदबू फैल रही है ना तो लोग नहा पा रहे है और नही कपड़े धो पा रहे है दर्ज से पीने का पानी लाकर जैसे तैसे गुजर कर रहे है इसकी शिकायत पार्षद,और निगम के अधिकारियों से की गई है बाबजूद इसके आज भी 21 दिनों से लगातार ये हालात बने हुए है नगर निगम ने सीवरेज} का मेनहोल खोल हुआ है जिस का गंदा पानी पीने के पानी की लाइन में पहुंच रहा है
स्थानीय लोगो के सब्र का बांध टूट रहा है उनका कहना है कि अगर अभी भी निगम ने उनकी सुनवाई नही की तो वह सडको पर उतर आएंगे।

Comments are closed.