[post-views]

मिशन ओलंपिक सेल ने उपकरण मरम्मत एवं उन्नयन के लिए ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन और प्रवीण जाधव के प्रस्तावों को दी स्वीकृति

99

नई दिल्ली, 03जून। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के अंतर्गत मिशन ओलंपिक सेल ने ओलंपिक निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन तथा तीरंदाज प्रवीण जाधव के क्रमशः उपकरण उन्नयन के प्रस्तावों को पहली जून को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रस्ताव के तहत जहां एलावेनिल अपने उपकरण की मरम्मत और पेलेट (गोली) के परीक्षण के लिए जर्मनी में वाल्थर फैक्ट्री जाएंगी, वहीं प्रवीण अपने तीरंदाजी उपकरणों का दूसरा सेट खरीदेंगे। यह कदम उठाना अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए काफी आवश्यक हो गया है, क्योंकि आयोजन के दौरान उपकरण की विफलता के मामले में मरम्मत के लिए कोई समय आवंटित नहीं किया गया है।

मिशन ओलंपिक सेल ने इस महीने के अंत में नाइजीरिया के लागोस में होने वाली डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में भाग लेने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता के लिए राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रीजा अकुला के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत श्रीजा के फ्लाइट टिकट, भोजन, आवास, स्थानीय परिवहन, वीजा लागत और अन्य खर्चों के साथ ही बीमा शुल्क का वित्तपोषण भी किया जाएगा।

Comments are closed.