[post-views]

मनोहर सरकार के हजार दिन पूरे, सीएम ने मंत्रियों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड

33

PBK NEWS |  चंडीगढ़। हरियाणा में पहली बार खुद के बूते सरकार बनाने वाली भाजपा ने एक हजार दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके को भुनाने के लिए शुक्रवार को पूरी सरकार फील्ड में नजर आई। दिन में मंत्रियों ने जिलों में सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी दी तो शाम को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ राजधानी चंडीगढ़ में पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

मुख्यमंत्री लाल ने एक हजार दिन में किए एक हजार काम गिनाए तो साथ ही पारदर्शिता के साथ आगे बढऩे की शपथ दोहराई। उन्होंने कहा कि हम अगले पांच साल का एजेंडा सेट कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आगे भी हमारी ही सरकार बनेगी।

सीएम ने कहा कि व्यवस्था काफी हद तक बदल चुकी है, लेकिन अभी बहुत कुछ  किया जाना बाकी है। संतुष्ट हुए तो लक्ष्य से भटकने का डर रहता है। इसलिए संतुष्टि का सवाल ही नहीं उठता। हमें आगे बढ़ते जाना है। मुख्यमंत्री ने अपने एक हजार दिन के कार्यकाल पर पुस्तक का विमोचन किया। उनका इस काम में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्र्रोवर ने साथ दिया।

मुख्यमंत्री ने गिनाए काम

-चुनावी वादों पर खरे उतरे, आमजन से पारदर्शिता और भ्रष्टाचार से मुक्ति का वादा पूरा किया
-जनता के प्रति जवाबदेही, अंत्योदय की भावना से काम
-पहले दिन से ही व्यवस्था परिवर्तन, ई-सेवाओं से काम सुगम
-तहसीलों में ई-रजिस्ट्रेशन, 40 हजार शिक्षकों के एक साथ ऑनलाइन ट्रांसफर
-पुलिस भर्ती में कोटा और सिफारिश के लिए पर्ची सिस्टम खत्म। 4500 पुलिस कर्मियों को रिजल्ट आते ही ज्वाइनिंग
-अदालती कार्रवाई में उलझे 12 हजार जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति, औद्योगिक सुरक्षा बल के 2400 जवानों की नौकरी बहाल
-दक्षिण हरियाणा में 25 साल बाद लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम दुरुस्त। 1400 टेलों में से 1100 में पहुंचाया पानी
-ऑनलाइन पीडीएस सिस्टम से पात्रों को मिला राशन, फर्जीवाड़ा खत्म

इन स्लोगन की रही धूम

-एक हजार मनोहर दिन, नौकरी मिले सिफारिश बिन
-गजब असर तेज रफ्तार, राज मनोहर काम हजार
-ईमानदारी के 1000 दिन, सबका साथ-सबका विकास
-मनोहर राज का ढंग निराला, भर्ती-धरती में न होता घोटाला।

Comments are closed.