[post-views]

बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता : विधायक संजय

1,238

बादशाहपुर, 5 जनवरी (अजय) : समाज में बच्चों का स्वास्थ्य ही हमारे समाज का भविष्य है, जिसे सुरक्षित और स्वस्थ रखना ही हमारी प्रथामिकता होनी चाहिए, जिसके लिए शहर में अत्याधुनिक अस्पताल होने जरूरी है। उक्त बातें संजीवनी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक संजय सिंह ने कही। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन द्वारा विधायक संजय सिंह का गुलदस्ते एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। अस्पताल के संचालक डॉक्टर रामवीर गोस्वामी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सोहना में लोगों को अपने बच्चों के बीमार होने पर गुरुग्राम का रुख न करना पड़े और सोहना में ही बच्चों के लिए डे केयर की सुविधाएं उपलब्द कराने के लिए आज यहाँ संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया है। अस्पताल में बहुत कम ओपीडी फ़ीस पर बच्चों का इलाज किया जाएगा जिससे बच्चों के परिवार की जेब पर ज्यादा दबाव नही होगा। इस अवसर पर विधायक संजय ने बच्चों के स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर कई बातें कहते हुए विशेष बातें बताई और इस नए स्वास्थ्य सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। चेयरमैन ओम प्रकाश ने कहा कि डॉक्टर रामवीर गोस्वामी लम्बे समय से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए भी दे रहे है डॉक्टर रामवीर जेसे ईशान समाज में बहुत जरूरी है, सोहना में उनका अस्पताल खुल रहा है उनके लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, मदन चौहान पूर्व पार्षद ने कहा कि सोहना में संजीवनी बच्चों का अस्पताल वरदान शाबित होगा। उद्घाटन समारोह में संजय सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बनाए रखने के लिए इस अस्पताल की विशेषता पर बातचीत की। उन्होंने कहा बच्चों का स्वास्थ्य हमारे समाज का भविष्य है और हमें इसे सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह के अस्पताल क्षेत्र की बड़ी जरूरत है। डॉक्टर रामवीर ने कहा कि इस नए संजीवनी अस्पताल में में बच्चों के लिए एक मॉडर्न और उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम होगी। यहां पर बच्चों की सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनका सही समय पर इलाज हो सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। इस अस्पताल के खुलने से सोहना नगर में  एक नई कड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक कदम और बढ़ा है और नगरवासियों को एक और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

Comments are closed.