[post-views]

लखेरा समाज गुरुग्राम की हुई पहली वर्चुल मीटिंग

लखेरा समाजहित में भविष्य के कार्यो पर हुई अहम चर्चा

4,580

बादशाहपुर, 15 सितम्बर (अजय) : लखेरा समाज गुरुग्राम के प्रधान नरेश चौहान के नेर्त्तिव में गुरूवार को कोर कमेटी की रात्री वर्चुल मीटिंग हुई। जिसमे संगठन द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यो पर अहम चर्चा करते हुए लखेरा समाज गुरुग्राम के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौपते हुए पौधारोपण कार्य को तेज गति देने पर कई अहम निर्णय लिए गये। गौरतलब है कि गुरुग्राम लखेरा समाज द्वारा 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर कार्य करने पर कोर कमेटी ने एक बार फिर चर्चा करते हुए इस मुद्दे को अहम रखने की अपील की और अपने जन्मदिवस एवं विशेष कार्यो या फिर कमेटी के सदस्यों के समय और नियमानुसार पौधारोपण कार्य करने के विचारों पर जोर दिया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमती जताते हुए एकजुटता के साथ कार्य करने का वायदा किया। कमेटी ने निर्णय लिया कि भविष्य में कोई भी सदस्य यदि समाजहित और धर्म पुन्य के कार्यो में अपने सुझाव देगा तो उस पर कमेटी जरुर विचार करेगी। पहली वर्चुल मीटिंग में सुझाव रखा गया कि मेडिकल केम्प लगाने पर भी सोचा जा सकता है, जिसके लिए सभी ने अपनी सहमती जताई और भविष्य में इस पर भी कार्य करने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.