[post-views]

कबड्डी मास्टर्स में आमने-सामने होंगे भारत-पाक

46

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान की कबड्डी टीमों के बीच दुबई में 22 से 30 जून तक होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में मुकाबला होगा। कबड्डी मास्टर्स में भारत और पाक के अलावा दक्षिण कोरिया, ईरान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें भाग लेंगी।

इसमें भारत, पाक और केन्या को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की टीमें हैं। भारत और पाक की टीमें ग्रुप मैचों में दो बार 22 और 25 जून को आमने-सामने होंगी। दोनों ग्रुप में से हर टीम दो-दो बार एक दूसरे से खेलेगी और इसके बाद शीर्ष दो टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे जो भारतीय समयानुसार रात आठ और नौ बजे खेले जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ दुबई स्पोर्ट्स कॉउंसिल की सहायता से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

Comments are closed.