[post-views]

गुरुग्राम में आज 9 कोरोना मामलों की पुष्टि, कुल 105 मामले एक्टिव

42

 

गुड़गांव में रविवार को 9 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे पॉजिटिव केस की कुल संख्या बढ़कर 271 हो गई है। वहीं राहत की बात ये है कि रविवार को 12 पेशंट के रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे अब एक्टिव केस की संख्या 105 है, जो अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट हैं। जिनमें से 50 से अधिक पेशंट ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं जबकि अन्य प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराए गए हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की नई गाइड लाइन के अनुसार अब पॉजिटिव पेशंट को होम आइसोलेशन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे पेशंट को घर में ही रहना होता है। गुड़गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पॉजिटिव पेशंट बाहर घूमते मिला, जिसे बाद में अस्पताल में एडमिट किया गया है।
गुड़गांव में कोरोना पेशंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 9 नए पेशंट मिलने के साथ ही कुल संख्या 271 हो गई। मई महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो मई महीने के 24 दिन में ही 214 केस सामने आ चुके हैं। जबकि मार्च व अप्रैल महीने में कुल 57 केस ही गुड़गांव में पाए गए थे। गुड़गांव में पिछले सवा दो महीने में मात्र 12 हजार लोगों के ही सेम्पल लिए गए हैं। ऐसे में सेम्पलिंग कम संख्या में हुई है।


एक्प्क्प्रेेेेे्रेेेेे्रेेेेे्प्क्प्क्प्रेेेेे्रेेेेे्रेेेेे्प्प्क्प्रेेेेे्रेेेेे्रेेेेे्प्क

Comments are closed.