[post-views]

गुरुग्राम की प्रगति और सड़कों के ट्रैफिक दबाव कम के लिए मेट्रों विस्तार अति आवश्यक : शरद गोयल

2,475

बादशाहपुर, 21 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम में लगातार दिन प्रति दिन ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा है, तमाम अंडरपास, फ्लाईओवर, वैकल्पिक सड़कों के निर्माण के बाद भी गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम होने की बजाए हर साल बढ़ रहा है, जिसके पीछे शहर के उधोगों एवं प्राइवेट सेक्टरों की रेलवे एवं बस स्टॉप से कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी नही होने का कारण भी है। सड़कों पर हर वक्त ट्रैफिक दबाव, बसों में बढ़ती भीड़, टेक्सी का बढ़ता किराया सहित अन्य कारणों से लोगों को अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल करना मजबूरी हो चूका है। वर्षों से सरकार द्वारा आज तक गुरुग्राम में मेट्रों हुड्डा सिटी सेंटर से गुरुग्राम शहर में आगे के लिए विस्तार नही किया गया। जिसकी वजह से गुरुग्राम में ट्रैफिक लगातार बढ़ता चला गया।

उक्त विषय में बोलते हुए गुरुग्राम निवासी एवं प्रशिद्ध समाज सेवी, महान लेखक एव नेचर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लाखों लोग रोजाना रोड ट्रांसपोर्ट एवं मेट्रो के माध्यम आते है। गुरुग्राम में मेट्रों का आखिरी स्टेशन हुड्डा सिटी होने के चलते आगे का सफर रोड ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल करने से सुबह और शाम के वक्त गुरुग्राम शहर में चारों तरफ ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है, लेकिन सरकार द्वारा समय पर मेट्रो का विस्तार किया होता तो लोगों के लिए मेट्रों के सफर से बेहतर कोई विकल्प नही है, जिसे लोग भी ख़ुशी से इस्तेमाल करते, इससे गुरुग्राम के उधोग जगत को भी प्रगति मिलती। वही मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम शहर का ट्रैफिक दबाव कम होने के साथ साथ शहर का प्रदूषण का स्तर भी काफी कम होता। केंद्र सरकार द्वारा मेट्रो विस्तार को लेकर झंडी दिखाए जाने के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका सपना साकार होगा। शहर के लोगों द्वारा वर्षों से मेट्रो विस्तार की मांग उठाते आ रहे हैं। बावजूद इसके लिए मेट्रों विस्तार की ढीली प्रकिया के चलते आज शहर में भारी ट्रैफिक दबाव के साथ-साथ प्रदूषण तो बढ़ रहा है साथ साथ शहर की प्रगति भी रुकी हुई है। इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द गुरुग्राम के विकास के लिए मेट्रों का विस्तार किया जाना चाहिए।

Comments are closed.