[post-views]

गुजरात: पहली बार दरगाह में हुआ गौशाला का निर्माण, घर-घर गाय पालने का दिया संदेश

32

वड़ोदरा: गुजरात में एक दरगाह ने गौशाला का निर्माण कर शांत‍ि और भाई चारे का संदेश दिया है. पादरा के एकलबारा गांव के कयामुद्दीन दादा ट्रस्ट द्वारा भारत में पहली गौशाला और दलित आदिवासी कल्याण केंद्र का उद्घाटन कथाकार मुरारी बापू के हाथों किया गया. इस मौके पर राज्‍यसभा के सांसद अहमद पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे.  पादरा के एकलबारा गांव में स्थित कयामुद्दीन दरगाह 300 साल पुरानी है. हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप में इस दरगाह से घर-घर गाय पालने के सन्देश के साथ व्यसन मुक्ति का सन्देश भी दिया गया.

एकलबारा गांव की दरगाह द्वारा करजण रोड पर पिंगलवाड़ा गांव में गौशाला का निर्माण किया गया है. उद्घाटन के मौके पर कथाकार मुरारी बापू उपस्थित रहे. मुरारी बाबू के हाथों ही इस गौशाला का उद्घाटन किया गया.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/

Comments are closed.