[post-views]

आज से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे इटली और फ्रांस के चारदिवसीय यात्रा पर

90

नई दिल्ली,9 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से चार दिन के दौरे पर इटली और फ्रांस जा रहे हैं। अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण में रक्षा मंत्री रोम में इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रिसेटो से मुलाकात करेंगे। मार्च 2023 में इटली के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध सामरिक साझेदारी की ऊंचाईयों पर पहुंच गए थे।

यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के दौरान राजनाथ सिंह पेरिस में सशस्‍त्र सेनाओं के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवीं वार्षिक रक्षा वार्ता करेंगे। भारत और फ्रांस ने हाल ही में सामरिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्‍सव मनाया था। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और विस्‍तृत द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं।

रोम और पेरिस दोनों जगह रक्षा मंत्री औद्योगिक सहयोग के लिए संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों और वरिष्‍ठ प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे।

Comments are closed.