[post-views]

शिक्षा भारती स्कूल में आयोजित हुआ विंटर कार्निवल कार्यक्रम

4,601

बादशाहपुर, 19 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम के सेक्टर 66 स्थित शिक्षा भारती स्कूल में विंटर कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर सुमित वर्मा ने दसवी एवं बाहरवी कक्षा के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में टॉप रहे बच्चों को टेब उपहार स्वरूप देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान के बाद स्कूली छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक गीतों पर रंगारंग एक के बाद एक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर उनको सम्मानित करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम उपरांत स्कूल के मैदान में मेला स्वरूप विभिन्न एक्टिविटी के लिए स्टाल लगाई गई। इस दौरान अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा गेम्स स्टाल, मेजिक स्टाल, सूचना स्टाल, फ़ूड स्टाल, टेटू स्टाल सहित विभिन्न एक्टिविट सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलाई। विंटर कार्निवल कार्यक्रम में बच्चों को मंच पर बोलने एवं उनकी प्रतिभा को निकालने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में अपने बच्चों को प्रस्तुती देते हुए अभिभावक भी भावुक हो गये और स्कूल द्वारा आयोजित किये गये इस तरह के कार्यक्रम के लिए उन्हें बधाई दी और अपनी तरह से स्कूल के लिए प्रशंसा व्यक्त की। डायरेक्टर सुमित वर्मा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का श्रेय स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्कूल स्टाफ एव स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को जाता है। जिन्होंने कई दिनों की मेहनत और रिहर्सल के बाद इस कार्यक्रम को आज कामयाब बनाया। स्कूल का हमेशा से इस बार भी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। स्कूल के बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए जो भी स्कूल में अपग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी, उसके लिए वह पीछे नही हटेगें और स्कूल की शिक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार इसी तरह प्रयासरत रहेगें।

Comments are closed.