[post-views]

बादशाहपुर के 3 हजार घरों में दूषित पानी की सप्लाई, नही सुन रहे अधिकारी

197

बादशाहपुर, 1 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा के सबसे बड़े कस्बे बादशाहपुर गाँव में 1 व 2 नम्बर बूस्टर से पिछले 2 माह से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। 50 हजार आबादी वाले गाँव के करीब 3 हजार हजारों में यह दूषित पानी पीने को लोग मजबूर है। स्थानीय भारत, धीरज शर्मा, सुंदर सिंह, सागर अरोड़ा, जितेंद्र गनोत्रा, रोहित सैनी, पप्पू सरदार व् अन्य लोगों ने बताया कि बादशाहपुर कस्बे में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिस नये बूस्टर का शिलन्यास करते हुए यह दवा किया गया कि अब बादशाहपुर में पानी की कमी नही रहेगी। आज उस बूस्टर से उसी दिन से केवल दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिसकी दर्जनों शिकायतों के बाद भी निगम अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नही है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 माह से तो पानी इतना गंदा और बदबूदार है जोकि पीने की बात तो दूर कपड़े धोने एवं बर्तन साफ़ करने योग्य भी नही है। लोगों को मजबूरी में बाजार से महंगा पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जो परिवार पानी खरीद कर नही पी सकता है। वह दूषित पानी पी कर बीमार पड़ रहा है। अब तक बादशाहपुर में डायरिया तथा बुखार व् अन्य बिमारियों के 2 दर्जन से ज्यादा मामले निजी एवं सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे है। जिसके बावजूद भी सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारीयों की नींद नही टूट रही और लोगों को मजबूरी में दूषित पानी पिने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिस पर जल्द संज्ञान लेने की जरूरत है। हालाकि इस सन्दर्भ में निगम अधिकारीयो से जब फिर बात की गई तो उन्होंने कहा मामला उनके संज्ञान में जल्द समस्यां दूर की जायेगी

Comments are closed.