[post-views]

डॉक्टर दूर रहकर भी रख सकेंगे मरीज पर नजर

38

टोरंटो : डॉक्टर दूर रहकर भी अब मरीज पर नजर रख पाएंगे। दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर विकसित किया है, जिससे डॉक्टर सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रख सकते हैं।

यह सेंसर अपनी ऊर्जा खुद तैयार कर लेगा और सूचनाएं भेजने का काम करेगा। बिना किसी तार के इसे ब्रेसेज में फिट किया जा सकता है। छोटे ट्यूब जैसा यह उपकरण विभिन्न हरकत की सूचना और सुधार के अन्य संकेतों को कंप्यूटर, स्मार्टफोन या स्मार्टवाच पर भेजता है।

वायरलेस सिग्नल भेजने के लिए यह उपकरण मुड़ने या टेढ़ा होने पर ऊर्जा पैदा करता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि लक्ष्य ऐसा सेंसर विकसित करना है जो बिना बैटरी के काम कर सके।

या फिजियोथेरेपिस्ट के लिए हमेशा मौजूद रहना कठिन होता है इसलिए मरीजों पर नजर रखते हुए लगातार डाटा संग्रह किया जाएगा। इसी सेंसर का इस्तेमाल अन्य तरीके से भी किया जा सकता है। जैसे कि वाहनों के पहिए में इसे फिट किया जा सकता है और बर्फीली सड़कों पर यह मददगार हो सकता है।

Comments are closed.