[post-views]

भ्रष्टाचार : घटिया सामग्री से बनी सड़के बिगाड़ रही गुरुग्राम की सूरत : वशिष्ठ गोयल

95

गुड़गांव, 30 जून (अजय) : गुरुग्राम शहर में विकास कार्य जगह जगह अधूरे पड़े हुए है वही जहाँ जहाँ सड़के निर्माण की जा रही है उन सड़कों में घटिया समाग्री के इस्तेमाल से शहर की सूरत बद से बदतर होती जा रही है जिस पर प्रशासन पूरी तरह से मौन बना हुआ है लोगों का कहना है कि प्रशासन जमकर धांधली कर ठेकेदार को लाभ पहुंचा रहे है उक्त बाते नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही

उन्होंने कहा कि बुधवार शाम तेज बारिश के बाद इफको चौक स्थित एबीडब्ल्यूए टावर के सामने नवनिर्मित सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इफको चौक मेट्रो स्टेशन से इफको चौक की ओर आने वाली सड़क के बीच बने फुटओवर ब्रिज के ठीक नीचे सड़क लगभग 4 फुट नीचे धंस गई। मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण एनएचएआइ (नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा किया गया है।

बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद रात में सड़क धंस गई और बृहस्पतिवार सुबह लगभग 30 यात्रियों से भरी एक बस भी गड्ढे में फंस गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को गड्डे से बाहर निकाला गया। हालांकि इस दुर्घटना में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में कर्मचारी जेसीबी लेकर स्थल पर पहुंचे और गड्ढे को भर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले इफको चौक फ्लाईओवर व होंडा चौक फ्लाईओवर के ऊपर गड्ढा हो गया था जिसकी जांच करने के लिए मुंबई से इंजीनियर की टीम आई थी।425

Comments are closed.