[post-views]

कम्पनियां सोहना क्षेत्र के युवाओं का कर रही बहिष्कार : वशिष्ठ गोयल

111

गुड़गांव (अजय) : गुरुग्राम जिले में स्थापित कम्पनियां सोहना तथा आस-पास के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहिया कराने में भेदभाव कर उनका बहिष्कार कर रही है जिसको बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि सोहना क्षेत्र के युवा जब भी गुरुग्राम मे स्थापित उधोग तथा कम्पनियों में नौकरियों के लिए जाते है तो कम्पनियां द्वारा लोकल होने सोहना निवासी होने के चलते उनका बहिष्कार किया जाता है यह एक सवेंदनशील मुद्दा है जिसको लेकर अब तक कोई किसी प्रकार की सुनवाई सरकार की तरफ से नही की गई है

   वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही जब नवजन चेतना मंच युवाओं को एक सूत्र में पिरो कर सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का कार्य करेगा और सोहना क्षेत्र के युवाओं को उनका हक दिलाकर उन्हें नौकरियां दिलाने का कार्य करेगा जिसके लिए जल्द लेबर कमिश्नर तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो सहित सरकार से भी बात की जायेगी ताकि सोहना के युवाओं को उनका हक मिल सके उनके साथ किस प्रकार का भेदभाव न हो सके

Comments are closed.