मुख्यमंत्री खट्टर ने एसडीएम रीडर को किया निलंबित

चडीगढ़, 23 दिसम्बर (अजय) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर आज सुनवाई करते हुए एक मामले में पेहवा एसडीएम के रीडर को निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का साफ संदेश दे दिया है मनोहर लाल खट्टर ईमानदार व साफ छवि के लिए जाने जाते हैं जो कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते खट्टर सरकार द्वारा हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कई तरह की योजना बनाते हुए उस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया है ऐसा ही एक मामला जब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वर्ण जयंती सामुदायिक भवन कुरुक्षेत्र में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। कुरुक्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पेहवा एसडीएम के रीडर पालाराम को आय से अधिक संपत्ति के आरोपों और BPL कार्ड में धांधली के आरोपों का मामला सामने आया। मुख्यमंत्री ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए ।

खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com