[post-views]

स्तन में लगे गांठ जैसा तो अवॉइड करें चाय-कॉफी : डॉ. ऋतू

27

गुड़गांव, 4 अप्रैल (अजय) : ब्रेस्ट की हर गांठ (सिस्ट) कैंसर नहीं होती। अगर ब्रेस्ट की गांठ दर्द कर रही हो तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह साधारण गांठ हो सकती है जो हार्मोंस डिसबैलेंस की वजह से होती है। इसमें सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं होती। ऐसे मरीजों को कॉफी और चाय कम पीनी चाहिए। साथ ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। बादशाहपुर स्वास्तिक अस्पताल की डॉ. ऋतू ने बताया कि और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

ब्रेस्‍ट से पानी और खून आता है। डॉक्‍ठर को दिखाए ब्रेस्ट में गांठ बताये और यह किया आपके साथ हो रही है तो यह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए मरीज की अल्ट्रासाउंड और मेमोग्राफी जांच करवाई जाती है। ब्रेस्ट कैंसर का अत्याधुनिक तकनीकों से इलाज किया रहा है। इससे बिना ब्रेस्ट को निकाले, कैंसर को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।

Comments are closed.