[post-views]

भाजपा गुरुग्राम ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया वाजपेयी का जन्मदिवस

47

भाजपा ने सुशासन दिवस के रुप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को भाजपा ने संगठनात्मक रूप से 19784 बूथों पर सुशासन दिवस के रुप में मनाया। भाजपा गुरुग्राम ने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में जिले के सभी 15 मंडलों के 1234 बूथों पर अटल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक आदर्शवादी और प्रशंसनीय राजनेता थे अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे भारत की अर्थव्यवस्था की दिशा ही बदल गई थी। उन्होंने कहा था व्यक्ति को सशक्त बनाना देश को सशक्त बनाना है अटल की जनकल्याणकारी योजनाएं भारत की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी आर्थिक सुधारों को पेश किया और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए।

 सरकार की उपलब्धी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, शिक्षित पंचायत में स्थानीय निकाय बनाएं, बुजुर्गों की पेंशन सीधी खाते में, लाल डोरा मुक्त गांव, मेरा पानी- मेरी विरासत, सक्षम युवा योजना, विवादों का समाधान योजना, म्हारा गांव- जगमग गांव जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी 15 मंडलों में जिले से गए 150 वक्ताओं ने आमजन को अवगत कराया। ताकि इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। इस दौरान संगठन में 33 परसेंट महिलाओं की अलग-अलग मंडलों में भागीदारी रही। वक्ताओं में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग, के पदाधिकार व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बूथों पर उपस्थित रहे।

Comments are closed.