[post-views]

भारत में भी हो सकती है डायमंड लीग एथलेटिक्स स्पर्धा

41

जकार्ता । आने वाले समय में भारत में भी एथलेटिक्स की डायमंड लीग स्पर्धा हो सकती है। आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा कि भारत को एथलेटिक्स की डायमंड लीग की मेजबानी का मौका मिल सकता है यह प्रतियोगिता दुनिया के सभी प्रमुख शहरों में ले जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘डायमंड लीग या अन्य वैश्विक प्रतियोगिताएं हमेशा से यूरोपीय देशों तक सीमित रही हैं। हम वह ताकत बनाए रखना चाहते हैं लेकिन हमें तय करना होगा कि एशिया में दिल्ली, तोक्यो, बीजिंग जैसे बड़े प्रमुख शहर हमारे खेलों की मेजबानी करें।’’
डायमंड लीग 14 चरण वाली सीरीज है जिसमें शीर्ष खिलाड़ी भारी भरकम पुरस्कार राशि और अंकों के लिए भाग लेते हैं। प्रतियोगिता की शुरूआत 2010 में हुई। इसके आयोजन का मकसद गोल्डन लीग की जगह लेना और खेल को यूरोप के बाहर ले जाना था। इसलिए प्रतियोगिता के प्रायोजकों के साथ आईएएएफ के अनुबंध के खत्म होने के करीब पहुंचने

के साथ इसे नये शहरों में ले जाने के लिए चर्चाएं की जा रही हैं। दो बार के ओलंपिक चैंपियन ने कहा, ‘‘हमारा डायमंड लीग अनुबंध के साथ एक और साल बचे हैं। इस समय चर्चाएं की जा रही हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी वैश्विक प्रतियोगिताएं दुनिया भर में फैलें। मैं खेल का आयोजन बड़ी आबादी वाले देशों, बड़े शहरों में होते देखना चाहता हूं।’’

Comments are closed.