[post-views]

बीसी ए वर्ग आरक्षण मनोहर सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : उषा प्रियदर्शी

3,508

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में बीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा साथ ही सरपंच, पंच से लेकर ब्लॉक समिति व जिला परिषद के सदस्य चुनने का मौका मिलेगा। ये प्रदेश की मनोहर सरकार की समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करने की सराहनीय पहल है। ये विचार भाजपा ओबीसी विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग द्वारा हरियाणा के गठन से लेकर आरक्षण की मांग की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने इस पुरानी मांग को पूरा करके पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में उचित प्रतिनिधित्व देने का रास्ता साफ किया है। इससे भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को बल मिलेगा।

 वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गो को बराबर मान-सम्मान दिया जा रहा है। बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देना ऐतिहासिक निर्णय है, जिससे इस वर्ग की राजनैतिक सहभागिता बढ़ेगी। यह वर्ग मेहनतकश रहा है और इसका समाज के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Comments are closed.