[post-views]

देशभर में बुधवार को बकरीद मनाई जा रही, मस्जिदों- ईदगाहों में ईद उल अज़हा की नमाज़ पढ़ी गई

137

नई दिल्ली, 29जून।ईद-उल-अजहा का त्‍यौहार आज देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोगों ने आज सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अता की और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। राजधानी दिल्‍ली में तेज वर्षा के बावजूद जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह में लोगों ने बडी संख्‍या में नमाज अता की। इस अवसर पर इमामों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा त्‍यौहार को भाईचारे की भावना से मनाने की अपील की। ईद-उल-अजहा का त्‍यौहार हजरत इब्राहिम द्वारा अल्‍लाह के हुक्‍म की तामील करते हुए अपने बेटे की कुर्बानी की इजाजत दिए जाने की याद में मनाया जाता है।

Comments are closed.