[post-views]

गुरुग्राम की 11 वर्षीय गौरी ने फ़तेह की माउंट एवरेस्ट की चोटी

2,483

बादशाहपुर, 8 मई (अजय) : गुरुग्राम से गुरुग्राम वॉकर ग्रुप के 18 सदस्यों के दल में 11 वर्षीय गौरी ने भी अप्रैल में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर फतेह हासिल करते हुए बेस कैंप पहुंची। उन्होंने यह लक्ष्य 16 अप्रैल से शुरू करके 26 अप्रैल को हासिल किया, इस दौरान उनके साथ 11 वर्षीय बच्ची के साथ साथ 62 वर्षीय बुजुर्ग भी एवरेस्ट बेस केम्प पहुंचे। इस दौरान माइंस 24 डिग्री का तापमान झेलते हुए दल के 18 सदस्यों ने कामयाबी के साथ अपना लक्ष्य हासिल किया। 11 वर्षीय गौरी ने अपनी यात्रा का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि यदि हमारे अंदर किसी भी कार्य को करने की लग्न हो तो हम उस पर कामयाबी जरुर हासिल करते है, जिसको लेकर उन्होंने भी इस कामयाबी को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान उनके दल में टीम लीडर मनोहन सिंह, सीमा, धनिस्ता, कनिका, विजयेता, संजय मुदगिल, शेलेन्द्र राव, राजीव आनंद, माधवी, भानु प्रताप सहित विभिन्न लोग शामिल थे। गुरुग्राम पहुँचने पर उनके स्वागत के लिए गुरुग्राम वॉकर ग्रुप द्वारा सम्मान समारोह रखा गया, जहां सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान टीम सदस्यों ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को अपनी यात्रा के अनुभव को सांझा किया। मनोहन ने बताया कि उनका यह ग्रुप 2013 में बना था, जिससे बाद से काफी लोग उनके ग्रुप में शामिल हो गये है। इस कार्यक्रम के दौरान एम्बिकेस पांडये, आरती शर्मा सहित विभिन्न ग्रुप के लोग मोजूद थे।

Comments are closed.