[post-views]

असम सरकार ने गोरिया, मोरिया, देशी, सैयद और जोल्हा के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन की प्रक्रिया को दी सैद्धांतिक मंजूरी

38

दिसपुर ,4 अक्टूबर। असम सरकार ने पांच मूल निवासी मुस्लिम समुदायों – गोरिया, मोरिया, देशी, सैयद और जोल्हा – के सामाजिक-आर्थिक आकलन की प्रक्रिया शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री सरमा ने संबंधित अधिकारियों को सामाजिक-आर्थिक आकलन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि आकलन से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग असम सरकार द्वारा इन समुदायों के व्यापक सामाजिक-राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान संबंधी कदम उठाने के लिए किया जा सकता है। राज्य मंत्रिमंडल पहले ही इन पांच समुदायों के लिए मूल निवासी का दर्जा मंजूर कर चुका है।

मुख्यमंत्री ने पिछले साल इन समुदायों के बुद्धिजीवियों और प्रमुख नागरिकों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया था। इसके बाद समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए उनके प्रतिनिधियों की कई उप-समितियों का गठन किया गया था।

 

Comments are closed.