[post-views]

अशोका स्कूल में मनाया दशहरा का त्यौहार

39

बादशाहपुर, 7 अक्तूबर (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 67 बादशाहपुर विद्यालय में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया राम-सीता लछमन, हनुमान एवं रावण की वेशभूषा में बच्चों ने एक अनुपम द्रश्य दिखाया विद्यालय में बच्चों द्वारा बाल रामायण प्रस्तुत की गई एवं छोटी छोटी झांकियां भी दिखाई गई रामायण की चौपाइयां बच्चों द्वारा सस्वर सुनाई गई इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने विद्यार्थियों को दशहरे का महत्त्व बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति सदा से ही वीरता एवं शोर्य की समर्थक रही है और यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है इसलिए यह बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है    विद्यालय के चेयरमेंन अशोक यादव ने सभी को दशहरे की बढ़िया देते हुए कहा कि आज के समाज में केवल एक रावण ही नही अपितु अनेक रावण समाज की बुराइयों के रूप में हमारे चारों तरफ खड़े है उन्हें दूर करने के लिए हमे एकजुट होकर कड़े प्रयास करेंगे होंगे

Comments are closed.