[post-views]

अमेरिकी रक्षा सहयोग से भारत की ताकत हुई दोगुनी : नरेंद्र यादव

37

PBK News, 20 जुलाई : अमेरिकी-भारत रक्षा सहयोग से अब भारत की ताकत दोगुनी होने जा रही है। जिससे बार बार आंखें दिखाने वाले चीन तथा पकिस्तान को बड़ा जवाब मिला है। उक्त बातें नरेद्र यादव बाघनकी ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बिच हुए नये रक्षा सौदे से एक बार फिर भारत की ताकत बढऩे वाली है। उन्होंने कहा कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने और पाकिस्तान को मिलने वाली अमेरिकी आर्थिक सहायता के नियमों को कड़ा करने संबंधी आज दो महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया। प्रतिनिधि सभा ने 621.5 अरब डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है। जिसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा द्वारा इस संबंध में पेश किए गए संशोधन को सदन ने नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट (एनडीएए) 2018 के भाग के रूप में ध्वनिमत से पारित किया। यह कानून इस वर्ष एक अक्तूबर से लागू होगा।

Comments are closed.