[post-views]

योग्य उम्मीदवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ाएगी हिन्दू सेना : सुरजीत यादव

1,548

हरियाणा में हिन्दू सेना ने आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीती पारी खेलने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा करते हुए हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि उनकी कमेटी वर्तमान में योग्य उम्मीदवार का चयन करने के लिए मंथन कर रही है कमेटी के चर्चा करने और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन के बाद ही चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मुख्य बयान में सुरजीत यादव ने कहा हिन्दू सेना का मकसद राष्ट्रहित में योगदान करना है और हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में योग्य उम्मीदवार का समर्थन करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि कमेटी विभिन्न समाजसेवी और राष्ट्रभक्त व्यक्तियों के साथ मिलकर मंथन कर रही है ताकि एक योग्य और समर्पित उम्मीदवार का चयन किया जा सके। सुरजीत यादव ने कहा हम एक ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे जो समाज की समस्याओं को समझता हो और उनका समाधान करने के लिए समर्थ हो। हमारी कमेटी ने इस कार्य के लिए काफी समय से प्रयासरत है और जल्दी ही हम इस विषय को लेकर एक बड़ी बैठक भी करेगें। इस घोषणा के बाद हरियाणा में राजनीतिक माहौल में उत्साह बढ़ा है और लोग इस नए राजनीतिक दल के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। हिन्दू सेना के इस कदम से राजनीतिक नेताओं में कई उम्मीदे भरने की उम्मीद है।

Comments are closed.